Search This Blog

Sunday, July 3, 2011

36. ham na jaane kahan hone


dushmani ho chuki bahut
doston ko bhi aajmaya hai
aaj zindagi ke is mukam par
sath tera paya hai

sath doge tum zaroor
ye bhi mai janta hun
tum ho bahut dilwale
mai ye bhi manta hun

par mai kya kar sunga
farista koi aasman ka hun nahi
par sath tera mai nibhaunga
hazaro manzile hongi
hazaro karwaan bhi honge
nigahen teri dhundhegi mujhe
par ham na jaane kahan hone

Saturday, July 2, 2011

दगे सिर्फ दगे

उम्मीद कि सरे बंधन को छोडके 
दुनिया से रिश्ता अब तोड़ के
मुसाफिर गलियों में निकला
बिना किसी सपने का

मंजिल ने अपनी दुरी बढाई
और रस्ते कि कठिनाई
फिर भी वो उम्मीद ना छोड़ा 
नहीं कभी वो मुह मोड़ा 

गलती पर गलतियाँ 
फिर मांगी सबमे माफ़ी
उसने माफ़ भी किया
पर क्या ये थी उसकी इंसाफी

हर क्षण हर पल
जीना मुश्किल सा लगे
उन्होंने तो भाला ही क्या मेरा
उन्हें क्या दिया मैंने
दगे सिर्फ दगे 

Friday, April 22, 2011

34. तो ये BJ क्या करे


तेरी सूरत निगाहों में फिरती रहे,इश्क तेरा सताए तो दिल क्या करे ,
कोई इतना तो आ कर बता दे मुझे,जब तेरी याद आये तो ये BJ क्या करे .
मैंने खाक-ऐ - नशेमन को बोसे दिए,और कह कर ये दिल को समझा लिया,
आशियाँ बनाना मेरा काम था,कोई बिजली गिराएतो ये BJ क्या करे.
मैंने मांगी थी ये ऊपर वाले से दुआ, मै जिसे चाहता हूँ वो मुझ को मिले,
जो मेरा फ़र्ज़ था वो मैंने पूरा किया,अब खुदा ही ना चाहेतो ये BJ क्या करे.
ना लगे जाम पे हाथ ये शर्त है,जाए जो मयकदे को वो कमज़र्फ है,
मुझ को तोहमत ना दो,मै शराबी नहीं,वो नज़र से पिलायेतो ये BJ क्या करे.
इश्क,ईमान दोनों में तफरीक है,और दोनों पे मेरा ईमान है,
जो खुदा रूठ जाये तो सजदे करूँ,और सनम रूठ जाये तो ये BJ क्या करे ?

Saturday, April 16, 2011

33."q tumse dil lagaye the"


Maine v pyar kiya tha kabhi,
aur thokar v khaya tha.
sochta hun ae dilnasheen,
q tumse dil lagaya tha.

Manta hun sara kusur tha mera,
par aap man bhi tho sakte the.
Ye nachiz aapka aziz hota,
ye aazma bhi sakte the.

Mai kabhi ye gam na manaun,
ki maine aapka dil toda.
mai kabhi kadam wapas na liye,
aapne hi mera daman choda.

mujhe yakeen hai apne hathon ke lakeeron par.
yaad aapko aksar aaunga.
aap aa jan kuch waqt nikal kar,
qki jald hi bahut dur chala jaunga.

Yun khush hua aapko pakar,
fir zindagi ke sare haseen pal paye the,
turant hi chal diye tum fir mudke,
fir ham gam manaye ki "q tumse dil lagaye the".

32.queue का युग


आज का युग queue का युग है 
जहा भी जाईये queue में आइये 
भाषण देना है तो queue में आइये 
राशन लेना है तो queue में आइये 

एक बार इसी बात पर 
मिली जज्बात पर 
किसी "अपने " से हुआ मेरा झगडा 
वो भी मामूली नहीं तगड़ा 

मै भी आ गया ताव में
चला आत्महत्या करने
किसी पहाड़ से कूद कर मरने 

पहाड़ पर चढ़कर आगे बढ़कर 
ज्योंही कदम को आगे बढाया 
किसी ने जोड़ से खीचकर 
मुझको पीछे हटाया 

अरे भाई ,queue में आइये 
पहले मेरा नंबर है 
2 october से खड़ा हूँ 
आज 14 november है

31.आसमान में चमकता सितारा है तू


आसमान में चमकता सितारा है तू 
तुझे जमीं पर लाऊंगा मैं
ये मेरा वादा है तुमसे 
तुझे अपना पर लाऊंगा मैं 

तू चमकता सितारा  दूर का
तुझ तक पहुँचने कि सीढ़ी बनाऊंगा मैं
ये मेरा वादा है तुमसे 
तुझे अपना बनाऊंगा मैं

तिनका तिनका जोड़कर 
१ सपना सजाने दो 
इससे पहले सरे ख्वाब को
हकीकत में बदल जाने दो 

क्योंकि दुनिया खोजती है
 १ सफल इंसान 
कुछ ना कुछ बन जाने दो 
मै नहीं चाहता तुम भी मेरे संग दुनिया कि ठोकड़ खाओ
तुम्हे साथ लाने से पहले कुछ बनकर दिखाऊंगा मैं
ये मेरा वादा है तुमसे तुझे अपना बनाऊंगा मै 

हो सकता है कभी नफरत करो तुमभी मुझसे 
वो कुछ गलतियाँ कि थी मैंने 
मै कसम खता हूँ उन्हें फिर ना कभी दुहराऊंगा 
इंतज़ार करना तुम कुछ दिन १ सच्चा दिल लेके आऊंगा मैं 
ये मेरा वादा है तुमसे तुझे अपना बनाऊंगा मैं

30.टोपी वाला छोटा बन्दर


टोपी वाला छोटा बन्दर
जा पहुंचा सर्कस के अन्दर 
पहले तो झूले पर झुला
झुला तो फिर सुध-बुध भुला

फिसल पड़ा जा गिरा धराम
पूंछ ना उसके आया कम 
गिरा शेर के पिंजड़े के अन्दर 
टोपी वाला छोटा बन्दर

डर के मारे मर गयी नानी 
लगा मांगने पानी-पानी
कहा शेर ने उसे उठाकर
पानी है थर्मस के अन्दर

पीकर चल देना तू भाई 
मुझे जोर कि नींद है आई